मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित प्रयोगशाला जिले में | Milawat se mukti abhiyan ke tahat chalit prayogshala jile main

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित प्रयोगशाला जिले में 

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित प्रयोगशाला जिले में

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित प्रयोगशाला (खाद्य) बुरहानपुर जिले में दिनांक 8 एवं 9 दिसम्बर, 2020 अर्थात दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगी। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश डाबर ने दी। उन्होंने बताया कि चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मौके पर खाद्य पदार्थो की प्रारंभिक मिलावटी जांच की जा रही है तथा लोगों को मिलावट के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित प्रयोगशाला जिले में

आज चलित प्रयोगशाला द्वारा तेल, मिर्च, मसाले, दूध, दूध से बने खाद्य पदार्थो के कुल 60 नमूने लिये गये एवं उनकी मौके पर जांच की गई। जिसमें सभी नमूने सही पाये गये। होटलों में बार-बार उपयोग किये गये तेल को नष्ट करने की कार्यवाही की गई।

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित प्रयोगशाला जिले में


Post a Comment

Previous Post Next Post