मंत्री श्री दत्तीगांव का दौरा कार्यक्रम
धार (नवीन चौहान) - प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 13 दिसम्बर को बदनावर में विभिन्न कार्यक्रमों में षामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री दत्तीगांव 13 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे श्री सांवरिया पेट्रोल पंप का षुभारंभ करेंगे। इसी प्रकार प्रातः 10.30 बजे चंद्रलीला पैलेस में षासकीय कर्मचारी संगठनों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में षामिल होंगे। इसके बाद वे 11.15 बजे सीएसआर मद में बदनावर अस्पताल में मेल वार्ड का भूमिपूजन व आईसीयू का लोकार्पण एवं अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12 बजे रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके पष्चात वे दोपहर 1 बजे बदनावर विधानसभा के निर्माण विकास कार्यो की समीक्षा बैठक लेंगे। अपरान्ह 4 बजे धर्मराज बजरंग व्यायाम षाला में अभ्यास हेतु कुष्ती मेंट भेंट करेगे एवं मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। वे इसी दिन सायं 6 बजे बदनावर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।