महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा तथा भारतीय प्राचीन युद्धकला की कार्यशाला सम्पन्न | Mahila sashaktikaran atmaraksha tatha bhartiya prachin yudhkala ki karyshala sampann

महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा तथा भारतीय प्राचीन युद्धकला की कार्यशाला सम्पन्न

सौसंर/छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - बजरंग दल सौंसर नगर के तत्वावधान में श्री शिवशक्ति अखाड़ा नागपुर के द्वारा महिला सशक्तिकरण,आत्मरक्षा तथा भारतीय प्राचीन युद्धकला की कार्यशाला नगर के श्री अन्नाभाऊ साठे सभागृह मे सम्पन्न हुयी । जिसमें आदित्य दवंड़े द्वारा मंच संचालन करते हुए सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम,माँ भारती एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पूजन - अर्चन कर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अमित पाल ने बताया की वर्तमान में विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए युवक -युवतियाँ कैसे अपनी आत्मसुरक्षा करके अपने जीवन की रक्षा कर सकते है इसके लिए श्री शिवशक्ति अखाड़ा के संचालक श्री हितेश डफ़ द्वारा प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया गया,इसके पश्चात नगर के युवाओं के उत्साह को देखते हुये वरिष्ठजनों द्वारा सौंसर नगर में अखाड़े की शुरुआत के लिए कार्ययोजना बनाई गई।

इस अवसर पर सौसर नगर के श्री अजय भूषण शुक्ला जी ( तहसीलदार सौसर ),श्री एम.एम. पूरी जी, श्री जयंत गुरु सर,श्री पवन सरोदे जी,श्री संजय राठी जी,श्री मनोहर ठोसरे जी,पंकज लोनारे जी, श्री सुभाष गड़ेकर जी, जयंत फ़साटेजी के साथ साथ महिलाशक्ति डॉ. मृणालिनी कंटक, पूनम वाडेकर,राजनंदिनी दवंड़े,आरती मानेकर,रुचिता आगत्रे,आसवरी परसापूड़े,संजना सातपूते के साथ - साथ नगर के सभी युवा वर्ग,मातृशक्ति एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News