भारतीय गोंडवाना पार्टी ने मनाया महा परिनिर्वाण दिवस
पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - रविवार को 6 दिसम्बर महा परिनिर्वाण दिवस भारत रत्न विश्व भूषण भिमराव रामजी आम्बेडकर (डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर) नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। वही समाज के प्रति अनोखी पहचान बनाने वाले डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर भारतीय गोंडवाना पार्टी और आदिवासी समाज भवन निर्माण समिति के कार्यकर्ताओ ने पांढुरना के तिन शेर चौक स्थित आम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मोमबत्ती जलाकर और बुद्ध वंदना कर मौन धारण करके श्रृद्धांजली अर्पित की उक्त कार्यक्रम में कृष्ण कुमार बरडे (भारतीय गोंडवाना पार्टी / प्रदेश सचिव), वासुदेव कुमरे, राज कीर्ति ठाकरे , संजय परतेती, दिलीप धुर्वे, शाम कवडेती, चेतन तुमडाम आदि समाजसेवी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।