लोधीखेड़ा पुलिस को मिली सफलता, बड़ी मात्रा में पकड़ाई शराब
सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - आज मुखबिर सूचना पर एक कार से 3 व्यक्तियों के साथ 2 पेटी, जिसमें 180 निब अंग्रेजी शराब की पाई गई , रंगारी सापा के पास से यह शराब महाराष्ट्र सप्लाई की जाती थी, और यह गोरखधंधा कई दिनों से चल रहा था, सूत्रों से खबर मिली है कि इसमें कुछ पत्रकार भी सम्मिलित हैं, शराब तस्करी का गोरखधंधा कई दिनों से कर रहे हैं और पुलिस द्वारा कई रोका ना जाए कोई कार्रवाई ना की जाए इसलिए उन्होंने पत्रकारिता को लेकर धंधा करने का एक नया तरीका अपनाया था,लेकिन पुलिस ने नाम देने से साफ मना कर दिया है,,कार में रखी शराब की साथ ही कार जप्त की गई एवं लोधीखेडा थाने पर अपराध क्रमांक 343/20 धारा 34 एक्साइज एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
Tags
chhindwada