खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छह प्रतिष्ठानों से जांच हेतु 7 नमूने लिए | Khady evam aushadhi prashasan ki team ne chha pratishthano se janch hetu 7 namune liye

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छह प्रतिष्ठानों से जांच हेतु 7 नमूने लिए

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छह प्रतिष्ठानों से जांच हेतु 7 नमूने लिए

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड के आदेशानुसार 16 दिसम्बर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने रतलाम, जावरा तथा आलोट के प्रतिष्ठानों की जांच करते हुए जांच हेतु सात नमूने संग्रहित किए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.आर. सोलंकी, श्री यशवंत कुमार शर्मा, श्रीमती ज्योति बघेल, श्रीमती प्रीति मण्डोरिया तथा श्री कमलेश द्वारा रतलाम, जावरा तथा आलोट स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर नमूने लिए। महेन्द्र एण्ड कम्पनी माणकचौक रतलाम से एम.एस. क्वालिटी किशमिश का एक, मूंग दाल का एक नमूना, सुरेशचन्द्र एण्ड संस से घी का एक नमूना, नीमचौक जावरा के शंकर ट्रेडर्स से कालीमिर्च का एक नमूना, कमानीगेट जावरा स्थित हातिम ट्रेडर्स से किशमिश, धानमण्डी जावरा की न्यू श्री पार्श्व ट्रेडर्स दुकान से श्रीफल चायपत्ती तथा आलोट की जैन दूध डेयरी से मावा का नमूना लिया गया। उक्त प्रतिष्ठानों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जांच रिपोर्ट अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जांच दल द्वारा इसी प्रकार की आकस्मिक कार्यवाही रतलाम शहर एवं जिले में निरन्तर जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News