उज्ज्वल भविष्य निर्माण की नींव है शिक्षा - प्रकाश उइके न्यायाधीश | Ujjawal bhavishy nirman ki neev hai shiksha

उज्ज्वल भविष्य निर्माण की नींव है शिक्षा - प्रकाश उइके न्यायाधीश

उज्ज्वल भविष्य निर्माण की नींव है शिक्षा - प्रकाश उइके न्यायाधीश

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा (अमर गिरी) - छिंदवाड़ा की भूमि पर पले बढ़े रेलवे स्पेशल मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश उइके छिंदवाड़ा स्थित अपने घर पर अल्प प्रवास पर आये हुए थे। सतपुड़ा ला कॉलेज के भूतपूर्व छात्र माननीय प्रकाशकुमार उईके ने कॉलेज के छात्रों को मेगा मेमोरी टिप्स दी तथा अपने अनुभव भी छात्रों से साझा किए। इसी दौरान उन्होंने  कॉलेज  छात्रों को  विषय के संबंध में याददाश्त बढ़ाने के बहुत से तरीके समझाएं ,तथा न्यायप्रकिया की बारीकी को भी छात्रों के बीच रखा, जिसे छात्रों ने गम्भीर रूप सुना व समझा। इसके साथ ही छात्रों से आह्वान किया कि उनके  "रानी दुर्गावती ज्ञान प्रकाश मंच" के माध्यम से जुड़कर निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेवे । उक्त मंच माननीय उइके जी के संरक्षण में  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी समेत सिविल जज की तैयारी भी करवा रहा है, उक्त क्लासेस वर्तमान में गूगल नेट के माध्यम से कराई जा रही है । जिनमें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन विपिन ब्यौहार जी सहित अनेक विषय विशेषज्ञ अपना कीमती मार्गदर्शन देते हैं। इसके साथ ही स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों को ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग क्लास भी उक्त मंच द्वारा निशुल्क करवाई जा रही है।  श्री प्रकाश कुमार उइके जी  ने कॉलेज प्राचार्य श्री वेदप्रकाश तिवारी , वाइस प्रिंसिपल भारद्वाज सर, सहायक प्राध्यापक मोहन सोनी, अमृता सिरपुरकर समेत बच्चों से मिलकर बेहद खुशी जाहिर की, तथा न्याय क्षेत्र में अपना भावी योगदान देने वाले छात्रों के भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News