लावारिस पड़ा महिला का पर्स कोडरेड टीम ने पतासाजी कर सुरक्षित लौटाया
जबलपुर (संतोष जैन) - कोडरेड प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती अरूणा वाहने ने बताया कि कचनार सिटी शिव मंदिर के बाहर एक लेडिज पर्स कोडरेड 4 टीम को लावारिस हालत में पडा़ मिला, पर्स को चैक किया तो पर्स में नगद 6 हजार रूपये, आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, वेाटर कार्ड आदि डाॅक्यूमेंट रखे हुये मिले, कोडरेड टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये अकेाला महाराष्ट्र निवासी श्रीमति ज्योति गुप्ता जो रिश्तेदारी में गढा फाटक जबलपुर आयी हुई थी तथा विजय नगर स्थित कचनार सिटी शिव जी के मंदिर दर्शन करने हेतु गयी थी, को उक्त पर्स दिखाया गया जिन्होंने स्वयं का पर्स होना बताया एवं चैक किया तो पर्स मे पूरा सामान सुरक्षित रखा हुआ था, श्रीमति ज्योति गुप्ता ने पतासाजी करते हुये पर्स सुरक्षित लौटाये जाने पर कोडरेड टीम की प्रशंसा करते हुये जबलपुर पुलिस के इस कार्य की सराहना की।