स्कार्पियो में अवैध रूप से रखी 16 पेटी अग्रेंजी शराब कीमती 1 लाख 12 हजार रूपये की जप्त | Scorpio main awaidh roop se rakhi 16 peti angreji sharab

स्कार्पियो में अवैध रूप से रखी 16 पेटी अग्रेंजी शराब कीमती 1 लाख 12 हजार रूपये की जप्त

स्कार्पियो में अवैध रूप से रखी 16 पेटी अग्रेंजी शराब कीमती 1 लाख 12 हजार रूपये की जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


             आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.)  एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग दर्शन में  थाना ओमती की टीम को स्कार्पियो मे लोड 16 पेटी अग्रेजी शराब जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

               थाना ओमती में दिनांक 7-12-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी झूलेलाल मंदिर के पास खडी है जिसमें अधिक मात्रा में अवैध शराब रखी है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी झूलेलाल मंदिर के पास संदिग्ध हालत में सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 सीडी 4845 बंद हालत में खडी थी, गाड़ी का लाॅक खोला गया जिसमें 16 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 1 लाख 12 हजार रूपये की रखी मिली उक्त स्कार्पियो वाहन मे  आरसी कार्ड, बीमा एवं प्रदूषण नियंत्रित पत्र प्रमोद कोष्टा के नाम का तथा पियूष कोष्टा का ड्रायविंग लायसेंस मिला जिसे मय 16 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब तथा स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 20 सीडी 4845 के जप्त करते हुये, आरोपी वाहन मालिक एवं अन्य व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2), 42 आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध आरोपियों तलाश पतासाजी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post