कोहरे के कारण एक दूसरे से टकराए चार वाहन पाटन के बगदरी फॉल के पास सड़क हादसा | Kohre ke karan ek dusre se takraye char vahan

कोहरे के कारण एक दूसरे से टकराए चार वाहन पाटन के बगदरी फॉल के पास सड़क हादसा 

जबलपुर (संतोष जैन) - पाटन के बगदरी फॉल के पास अंधे मोड़ पर  चार पहिया वाहन एक दूसरे से टकरा गई जिसके बाद चारों वाहन सड़क किनारे पलट गए घटना रविवार तड़के हुई घटना में कितने लोग घायल हैं और हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार तीन कारें एक के पीछे एक जा रही थी सुबह के वक्त कोहरा था तभी सामने से एक पिक अप वाहन आ गया अंधा मोड़ होने की वजह से पिक अप और कार चालको ने एक दूसरे को बचाने का प्रयास किया जिस कारण चारों वाहन अनियंत्रित हो गए चारों वाहन पलट गए  वाहन चालक और उसमें सवार लोग वाहन को मौके पर छोड़कर चले गए सूचना मिलने पर पाटन पुलिस मौके पर पहुंची मामले में देर रात तक कोई एफ आई आर दर्ज हुई और ना ही कोई  सामने आया

Post a Comment

Previous Post Next Post