जल्द ही सेना के हवाले की जाएगी धनुष तोप की दूसरी खेप
गन कैरिज फैक्ट्री जबलपुर की ओर से हाल ही में कराई गई थी फायरिंग
जबलपुर (संतोष जैन) - सीमा की पहरेदारी के लिए 155mm 45 कैलिबर धनुष तोप की दूसरी खेप जल्द ही सेना को मिलेगी शहर स्थित गन कैरिज फैक्ट्री जीसीएफ की ओर से हाल ही में कुछ तोप का परीक्षण कराया गया था अब गुणवत्ता की जांच करने वाली संस्था वीजीपीयू की ओर से आई नोट दिए जाने के बाद इनकी सुपुर्दगी हो जाएगी दूसरे बेड़े में कितनी तोप शामिल की जाएंगी यह स्थितियां पर निर्भर करता है पहली बार एक साथ छह तोप सेना के हवाले की गई थी 38 किलोमीटर तक दुश्मन पर गोला बरसाने वाली धनुष सेना कि पसदीदा तोप में शामिल है कुछ समय पहले बालासोर में दो तोप का परीक्षण कराया था अब तोप पूरी तरह तैयार है।
0 Comments