ओपन कैप में बिकने जा रहा था राइस मिल का धान, मिल सील 150 बोरी धान जब्त | Open cap main bikne ja rha tha rice meal ka dhaan

ओपन कैप में बिकने जा रहा था राइस मिल का धान, मिल सील 150 बोरी धान जब्त

ओपन कैप में बिकने जा रहा था राइस मिल का धान, मिल सील 150 बोरी धान जब्त

जबलपुर (संतोष जैन) - दशनी ओपन केप में बेचने के लिए सिहोरा स्थित गोपी राइस मिल से ले जाए जा रहे पुराने धान को प्रशासन की टीम ने रविवार को पकड़ लिया ट्रैक्टर ट्राली में रखा करीब 150 कट्टी धान जप्त किया गया राइस मिल को भी सिहोरा तहसीलदार की निगरानी में सील करने की कार्रवाई की गई समर्थन मूल्य पर उपार्जन की व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने के प्रयास करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत मझौली बाईपास के पास खड़ा आवल रोड पर प्रशासनिक अमले ने धान पकड़ा ट्रैक्टर ट्राली एमपी 218 2507 में भरकर दर्शनी ओपन बेचने ले जाया जा रहे इस पुराने धान को गोपी राइस मिल से उठाया गया था तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली के साथ कोई भी किसान नहीं था और ना ही कोई  दस्तावेज उपलब्ध कराए गए ट्रैक्टर ट्राली सिहोरा का मोनू मल्लाह चला रहा था उसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने गोपी राइस मिल के मालिक ग़ोपी सेठ के कहने पर धान को दर्शनी स्थित ओपन  खरीदी केंद्र में बिक्री के लिए ले जाया जाता था कार्रवाई में नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम भी मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News