किसानों ने पीएम सम्मान निधी योजना की राशि वसूलने पर सौंपा ज्ञापन | Kisano ne pm samman nidhi yojna ki rashi vasulne pr sopa gyapan

किसानों ने पीएम सम्मान निधी योजना की राशि वसूलने पर सौंपा ज्ञापन

किसानों ने पीएम सम्मान निधी योजना की राशि वसूलने पर सौंपा ज्ञापन

बिछुआ (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ विकासखंड क्षेत्र सेआए किसानों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधी योजना कि राशि वसूलने किए पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे बैंक खाते मेंपीएम सम्मान निधि योजना की राशि शासन की ओर से प्रदान की गई थीजिसमें राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा नोटिस के माध्यम से राशिआवेदक गणों सम्मान  से तत्काल मांगी जा रही है जो कि हम लोग देने में सक्षम नहीं है सम्मान निधी योजना के अंतर्गत लाभाविंत कृषक के रूप में आते हैं कृषक वृद्ध एवं ग़रीब परिवार से आता है जिससे वह राशि वापस करने मे असमर्थ हैं गांव में ऐसे कई मामले सामने आए है जो पीएम सम्मान निधी योजना के अंतर्गत लाभाविंत कृषक परिवार ने राशि वापस कि है जिनके 3से 4खाताधारक होने के बाद भी उनको शासन के दौरा किसी प्रकार से वसूली के नाम से कोई नोटिस या सूचना नहीं दी गई  ज्ञापन सौंपते समय भागवंती बाई पहाड़े शांता बाई मरकाम सारा बाई   कौशल्या बाई खिनिया बाई  व गाव किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post