पर्यवेक्षक के आगमन से कांग्रेस की सक्रियता बढ़ी | Paryavekshaknke agman se congress ki sakriyata badi

पर्यवेक्षक के आगमन से कांग्रेस की सक्रियता बढ़ी

पर्यवेक्षक के आगमन से कांग्रेस की सक्रियता बढ़ी

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - नगर निगम चुनावो को देखते हुए राजनीतिक पार्टियो के साथ ही चुनाव लड़ने वालो कि भी सक्रियता बढ़ती दिखाई दे रही है।

आज कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक कुलदीप इंदौरा एवं सह प्रभारी श्रीमती छाया मोरे का बुरहानपुर आगमन हुआ, जिन्होंने जिला कांग्रेस के समस्त सक्रीय सदस्यों एव समस्त विभाग, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की एक बैठक ली, जिसमे सभी को एक जुटता से चुनाव लड़ने का आव्हान किया गया। श्री इंदौरा ने कहा कि चुनाव में दावेदार चाहे कितने भी हो किन्तु जब किसी एक को उम्मीदवार बनाया जाए तब सभी एकजुट होकर उसे विजयी बनाने में लग जाये तभी हमारी पार्टी की जीत संभव है।

जिला अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि विगत चुनावो में भाजपा सभी वर्गों को बांटकर चुनाव जीतते आई है, किंतु अब जनता उनकी इस नीति को जान गई है और आने वाले चुनाव में हम महापौर सहित अधिकतर पार्षदों को विजयी बनाने में कामयाब रहेगे।

बैठक में ग्रामीण जिलाध्यक्ष किशोर महाजन, पूर्व विधायक हमीद काजी, रविन्द्र महाजन, पीसीसी सदस्य राजेश कोरावाला, यशवंत चौकसे, इकराम अंसारी, वाजिद ईकबाल, ईस्माइल अंसारी अमर यादव, उबेद शेख, अजय उदासीन, रामभाऊ लांडे, मुकेश महाजन, संदीप जाधव, विनोद मोरे, इदरीस खान, हेमन्त पाटिल, प्रितिसिंह राठौड़, गौरीशर्मा, सरिता भगत, हर्षराज देवड़ा, योजना देवड़ा, तसनीम मर्चेंट, नाजिया सैय्यद, महमूद अंसारी, मीनल पवार, राजेश पवार, मुशर्रफ खान, परवीन टेम्बूरने सहित सभी कार्यकर्तागन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News