प्रयास संगठन ने थाना प्रभारी सियाराम सिंग गुजर को दी विदाई
थाना परिसर में कार्यकम हुआ आयोजित
सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - थाना परिसर में थाना प्रभारी सियाराम सिंग गुर्जर का अशोकनगर स्थान्तरण होने पर प्रयास (जीने को नई सोच) सामाजिक संगठन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया, जिसमे श्री गुर्जर को शाल श्रीफल और चमत्कारिक श्री हनुमान जी की फोटो भेटकर सत्कार किया गया, इस दौरान श्री गुजर ने कहा कि सौसर एक शांति पूर्ण क्षेत्र रहा नगर के नागरिकों ने भी प्रशासन के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान किया है , वहीं लॉक डाउन में भी नागरिकों ने एकता का परिचय दिया ,जिनके लिए इन्होंने सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया , इसी के साथ संगठन अध्यक्ष राजेश गुजर विश्वकर्मा, प्रदीप कलसकर पूर्व सैनिक भारतीय सेना द्वारा बताया की 17 माह के कार्यकाल में थाना प्रभारी सियाराम सिंग गुर्जर द्वारा शांति सुरक्षा और क्राइम मुक्त रखने को प्रथमिकता दी है । उनके द्वारा किए कार्यों कि सराहना कर संगठन सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और नए थाना की कमान मिलने पर शुभकामनाए दी गई, इस दौरान विजय नागदवने , अशोक भुसारी, रामचन्द्र कोठे, हरिषंकर जौंजाल, भूषण लाकडे, प्रकाश निमजे, अनमोल आकोटकर, सोनु लिखारे, मोनु खान, स्वप्निल पिम्पलकर, चंचलेश टेकाडे, इशाक खान, विवेक कलसकर, नरेन्द्र पखाले, मिलिन्द तिवारी, शेखर गोखे, मनोज कातुकाले, गुरुदेव हेडाऊ, राजेश गजभिये, रविप्रकाश कुसराम एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।