खमरा से सुंरगी मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, युवक की मौत | Khamra se surangi marg pr hua dardnak hadsa

खमरा से सुंरगी मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, युवक की मौत

खमरा से सुंरगी मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, युवक की मौत

खमरा/छिंदवाड़ा (वीरेंद्र नामदेव) - खमरा से सुंरगी मार्ग पर पिपरिया खुर्द और अकलमा के बीच माल्हवाडा रोड के समीप चौपहिया वाहन चालक शराब के नशे मे धुत दोपहिया वाहन चालक  अबरार खांन अपनी साईट से चला आ रहा था. तभी सामने आ रही चौपहिया वाहन नंबर Mp49 AT.1101 के चालक ने दुपहिया को जोरदार टक्कर  मारी. जिससे दोपहिया वाहन  चालक  अपनी साईट मे गिर गया. तभी चौपहिया के वाहन चालक ने घायल  को उठाकर  राग साईट मे डालकर दोबारा टक्कर मारकर ड्राइवर भाग गया मौके पर टुटे हुए दोपहिया  के परखच्चे एवं चौपहिया के घसीटते हुए टायरों के निशान बताते है कि ड्राइवर नशे मैं था।



Post a Comment

Previous Post Next Post