इस शहर में - 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, हवा में जम गए अंडा और नूडल्स, वायरल फ़ोटो
सोशल मीडिया पर इस फोटो को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे ट्विटर पर 50 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं.
नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - देश के कई हिस्सों में ऐसी कड़ाके वाली ठंड (Cold weather) पड़ रही है कि इसमें हाथ-पैर जम जाने जैसा महसूस होता है. लेकिन अगर हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताएं, जहां ठंड की वजह से हवा में ही चीजें जम जा रही हैं तो आप शायद चौंक जाएंगे. लेकिन यह सौ फीसदी सही है. इन फोटो को सोशल मीडिया (Viral Pic) पर काफी पसंद किया जा रहा है.
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इसमें एक टेबल पर प्लेट में रखा एक ठंड के मारे हवा में ही जम गया है. इसके बगल में नूडल्स भी हैं, वो भी जम गए हैं. अंडे को बीच से तोड़ा जा रह था तभी वो जम गया. वहीं नूडल्स को खाने के लिए उठाया जा रहा था, इस बीच वो भी हवा में जम गई.
हम आपको बता दें कि यह फोटो रूस के साइबेरिया के नोवोडिबिस्क की है. वहां इन दिनों बेहद ठंड पड़ रही है. शहर का तापमान भी -45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ऐसे में लोग अपने घरों में दुबक गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस शहर में साल भर ठंडा मौसम रहता है.