खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच के लिए नमूने प्राप्त किए | Khadya evam aushadhi prashasan ke dal dvara khadhy pratishthano ka akasmik nirikdhan

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच के लिए नमूने प्राप्त किए

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच के लिए नमूने प्राप्त किए

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दल द्वारा जिले में लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करके जांच नमूने प्राप्त किए जा रहे हैं। 27 दिसंबर को दल द्वारा रतलाम शहर के अलावा सैलाना तथा जावरा में भी प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए जाकर खाद्य पदार्थों के नमूने प्राप्त किए गए।

निरीक्षण दल द्वारा रतलाम के मधुरी स्थित राज केयर कोल्ड से मावे का नमूना लिया गया। शंका के आधार पर 59 हजार 800 रुपए मूल्य का 299 किलोग्राम मावा जांच रिपोर्ट आने तक जप्त किया गया। इसी प्रकार मंजिम कोल्ड स्टोरेज इंडस्ट्री एरिया से मावे का नमूना लेकर शंका के आधार पर 82 हजार 280 मूल्य का 374 किलोग्राम मावा जांच रिपोर्ट आने तक जप्त तक किया गया।

निरीक्षण दल ने जावरा के केसरीमल जीतमल पहाड़िया रोड से मेथीदाने का नमूना लेकर शंका के आधार पर 65 हजार रुपए मूल्य का 1 हजार किलोग्राम मेथी दाना जांच रिपोर्ट आने तक जप्त किया गया। जावरा के आंचल स्पाइसेज इंडस्ट्री एरिया से मेथीदाने का नमूना लेकर शंका के आधार पर 69 हजार 880 रुपए मूल्य का 998 किलोग्राम मेथी दाना जांच रिपोर्ट आने तक जप्त किया गया।

इसी प्रकार सैलाना के अंबे किराना तथा गोपाल चमक लाल के यहां से तुंवर दाल तथा घी के नमूने लिए गए। उक्त स्थानों पर जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post