कर्मभूमि पर कर्म सभी करते हैं.. किंतु कर्मठ वह कहलाते हैं जो अपनी ऑटो को एम्बुलेन्स बनाते हैं: निशा बांगरे | Karm bhumi pr karm sabhi krte hai

कर्मभूमि पर कर्म सभी करते हैं.. किंतु कर्मठ वह कहलाते हैं जो अपनी ऑटो को एम्बुलेन्स बनाते हैं: निशा बांगरे

आमला के भवानी लॉन में सम्मानित हुए जीवन रक्षक ऑटो एम्बुलेन्स चालक

कर्मभूमि पर कर्म सभी करते हैं.. किंतु कर्मठ वह कहलाते हैं जो अपनी ऑटो को एम्बुलेन्स बनाते हैं: निशा बांगरे

बैतूल (यशवंत यादव) - आमला तहसील में ऑटो एम्बुलेंस योजना के एक वर्ष पूरे होने पर उन ऑटो चालकों को जीवन रक्षक सम्मान से नवाजा गया जिन्होंने निस्वार्थ भाव से सड़क/ट्रेन हादसों में घायल हुए लोगों को तत्परता से अस्पताल पहुंचाया। आमला के भवानी मैरिज लॉन में आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, एसडीओपी नम्रता सोंधिया, आमला टी आई सुनील लाटा, एन एल यादव आरपीएफ इंचार्ज, रघुवंशी.जीआरपीएफ इंचार्ज,..एअर फोर्स अधिकारी श्री सेहरावत,तहसीलदार नीरज कालमेघ, यातायात प्रभारी बैतूल गजेंद्र केन, बीएमओ डॉ अशोक नरवरे,समाजसेवी मनोज वाधवा व श्रीमती ओमवती विश्वकर्मा ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह की विधिवत शुरुआत की।

के नेतृत्व में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वागत उद्धबोधन के दौरान ऑटो एम्बुलेन्स योजना की संचालक गौरी पदम ने बताया कि बीते एक वर्ष में 16 हादसों में ऑटो एम्बुलेंस मददगार बनी है। 15 दिसम्बर को आमला में बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा ऑटो एम्बुलेंस योजना की शुरुआत समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा के संयोजन में प्रारम्भ हुई थी। 

कर्मभूमि पर कर्म सभी करते हैं.. किंतु कर्मठ वह कहलाते हैं जो अपनी ऑटो को एम्बुलेन्स बनाते हैं: निशा बांगरे

अद्वितीय है योजना और जीवन रक्षक ऑटो चालक

कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा कि बैतूल की यह योजना अद्वितीय है जिससे जुड़कर जिले के ऑटो चालक सड़क पर तड़पते लोगो की जिंदगी बचाने दौड़ पड़ते हैं।आमला की माटी से मेरा विशेष लगाव है, महज एक महीने के यहाँ के कार्यकाल में हमने आमला के विकास के लिये कई सपने देख लिए थे। जो सोचा उसमें सभी का सहयोग मिला। ऑटो एम्बुलेन्स सेवा प्रकल्प सराहनीय है। दुसरो की मदद और सेवा को आप सभी ऑटो चालकों ने सार्थक किया है। आप सभी ने सत्कर्म किया है। कर्मभूमि पर कर्म सभी करते हैं.. किंतु कर्मठ वह कहलाते हैं जो अपनी ऑटो को एम्बुलेन्स बनाते हैं। एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने कहा कि बैतूल सेवा समिति के सेवा प्रकल्पों से बैतूल जिला दिन प्रति दिन पूरे देश में अलग पहचान बना रहा है। जब ऑटो एम्बुलेन्स शुरुआत हुई थी तब मैंने ज्वाइन किया था आमला में वह मेरा पहला प्रोग्राम था। व्हाट्सएप ग्रुप से हमें पता चलता हैं कि किस तरह ऑटो चालक घायलो की मदद करते हैं। पुलिस के लिये भी यह प्रकल्प सहयोगी है।डायल 100 और पुलिस की मोबाइल टीम के बार दुर्घटना स्थल पर समय पर नही पहुंच पाती उस समय भी आप लोग मददगार बनती है इसके लिये मैं पुलिस विभाग की ओर से भी ऑटो एम्बुलेन्स चालको को धन्यवाद देती हूं। ऑटो एम्बुलेन्स योजना सुचारू रूप से चलती यह शुभकामनाएं आमला टी आई सुनील लाटा ने दी। बीएमओ डॉ नरवरे ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला में ही  ऑटो एम्बुलेन्स योजना शुरू हुई थी। ऑटो एम्बुलेन्स योजना जिस उद्देश्य से प्रारंभ की गई वह सार्थक हो रहा है। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी गजेंद्र  केन द्वारा यातायात नियमो की जानकारी दी गई। साथ ही यातायात जागरूकता के लिये शार्ट फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को तहसीलदार श्री कालमेघ, आरपीएफ, जीआरपीएफ टी आई ने भी सम्बोधित किया। सफल संचालन ऑटो एम्बुलेन्स योजना आमला के संयोजक मनोज विश्वकर्मा और सहयोगी व संस्था की वरिष्ठ सदस्य नीलम वागद्रे ने किया। इस दौरान अतिथियों को संस्था सचिव भारत पदम, अध्यक्ष गौरी बालापुरे, मनोज विश्वकर्मा, विजय बेडरे ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के रजत यादव, भारती झरबड़े, शिवानी मालवीय, हर्षभा चौरासे व सभी ऑटो चालकों का  सराहनीय सहयोग रहा। विशेष सहयोग विजय अतुलकर का रहा।

यह ऑटो एम्बुलेन्स चालक बने जीवन रक्षक 

ऑटो यूनियन के विजय बेडरे सहित ऑटो एम्बुलेंस चालक विशाल भोरसे, फरीद खान, संजय जायसवाल, प्रदीप सातनकर, संजय साहू, मुकेश घोड़से, संदीप चंदेलकर, नौखेलाल पंवार, दीपक चौहान, जित्तू बिजवे ने सड़क हादसों में घायलों को तत्परता से अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षक की भूमिका निभाई। विशाल भोरसे, संजय जायसवाल, नौखेलाल पंवार एवं जीतू बिजवे ने दो-दो बार घायलों के लिए सेवाएं दी। इन सभी ऑटो एम्बुलेन्स चालको को मंचासीन अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान योजना के क्रियान्वयन में सहयोगी विजय अतुलकर शांति धाम समिति आमला, मनोज वाधवा,वाधवा ग्रुप, सहयोग फाउंडेशन, आमला क्रियेशन ग्रुप, श्री महावीर गौशाला, जनसेवा कल्याण समिति, नितिन जैन भवानी मैरिज लॉन, सी एन्ड डब्ल्यू विभाग रेलवे, विवेक शुक्ला व यशवंत चढ़ोकर संचालक  जवाहर महाविद्यालय आमला,यशवंत यादव, श्रीमती ओमवती विश्वकर्मा संरक्षक ऑटो एम्बुलेन्स योजना व मनोज विश्वकर्मा संयोजक ऑटो एम्बुलेन्स योजना आमला को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय साहू ब्यापारी संघ अध्यक्ष,यशवंत यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष,मनोज देशमुख ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष,प्रमोद हारोडे,महेश मर्सकोले,प्रकाश तायवाडे, हेमंत गुगनानी,पप्पू वीरेंद्र राजपूत,साबिर शाह,बसंत सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments