चमत्कारी हनुमान मंदिर शंकरपुर आज से प्रारंभ हुई रामकथा | Chamatkari hanuman mandir sankarpur aaj se prarambh hui ramkatha

चमत्कारी हनुमान मंदिर शंकरपुर आज से प्रारंभ हुई रामकथा

चमत्कारी हनुमान मंदिर शंकरपुर आज से प्रारंभ हुई रामकथा

मोहखेड़ा (संजय काले) - साँवरी बाजार अम्बामाली :- मोहखेड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत शंकरपुर पठरा मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम के चमत्कारी हनुमान मंदिर मे आज दिनाक 19/12/2020 से श्रीराम चरित्र मानस कथा का प्रारंभ दिन शनिवार से  चित्रकूट से आए हुए  पं. शिवसुरत मिश्रा जी व लखनादौन से आए हुए पं. श्री संतोष दुबे जी के मुखारबिंद से कथा वाचन किया जाएगा ।

चमत्कारी हनुमान मंदिर शंकरपुर आज से प्रारंभ हुई रामकथा

शंकरपुर पठरा मे रामकथा का आयोजन सन् 2002से चमत्कारी हनुमान मंदिर मे यह कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जाता है।

26.12.2020 को हवन पूजन कार्यक्रम व 27.12.2020 को महाप्रसाद वितरण के साथ समापन किया जाएगा। कार्यक्रम समिति द्वारा आमजन को संबोधित किया गया है कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post