2 ग्राम पंचायत सचिव और 2 रोजगार सहायक पर गिरी निलंबित की गाज | 2 gram panchayat sachiv or 2 rojgar shayak pr giri gaj

2 ग्राम पंचायत सचिव और 2 रोजगार सहायक पर गिरी निलंबित की गाज

2 ग्राम पंचायत सचिव और 2 रोजगार सहायक पर गिरी निलंबित की गाज

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के मूल्यांकन अनुश्रवण के लिए विगत दिवस हर्रई जनपद पंचायत की क्लस्टर ग्राम पंचायत बटकाखापा में आयोजित बैठक/ शिविर में अनुपस्थित रहने और कार्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत बेलपठार के सचिव रमेश इनवाती और ग्राम पंचायत थारवा के सचिव अवध बिहारी डेहरिया को मध्य प्रदेश पंचायत सचिव (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत बेलपठार के सचिव इवनाती और ग्राम पंचायत थारवा के सचिव डेहरिया का मुख्यालय जनपद पंचायत हर्रई रहेगा और उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी कार्य की सुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत झिरना के सचिव दिमाकचंद को ग्राम पंचायत बेलपठार और ग्राम पंचायत थारवा के ग्राम रोजगार सहायक रघुराज बारसिया को ग्राम पंचायत थारवा के सचिव का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक के लिए सौंपा गया है इसी क्रम में हर्रई के ग्राम पंचायत तेंदनी में आयोजित बैठक /शिविर में अनुपस्थित रहने और कार्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत तेंदनी के रोजगार सहायक गुलाबचंद उइके द्वारा मनरेगा अंतर्गत निरंतर कार्य मे लापरवाही किये जाने समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहने तथा दिनांक 4 दिसम्बर 2020 को कलेक्टर के अनुश्रवण कार्यक्रम में उपस्थित नही होने पर निलबिंत किया गया तथा ग्राम पंचायत मोहरिया के सहायक सचिव सतीश उईके द्वारा एक माह से ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहने की वजह से निलंबित किया गया।

2 ग्राम पंचायत सचिव और 2 रोजगार सहायक पर गिरी निलंबित की गाज


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News