कई खरीदी केंद्रों में बारदाना खत्म किसान परेशान
जबलपुर (संतोष जैन) - गा्डर खेड़ा स्थित धान खरीदी केंद्र में बारदाना खत्म होने से खरीदी नहीं हो पा रही है ऐसे में किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है किसानों को वापस लौटना पड़ रहा है इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है इस संबंध में केंद्र में पदस्थ ऑपरेटर रोहित साहू का कहना है कि बार दानों की डिमांड दो-तीन दिन पूर्व की जा चुकी है शीघ्र ही बारदाना आने पर खरीदी प्रारंभ की जाएगी
कई किसान होते हैं परेशान केंद्रों में धान की तुलाई भी ज्यादा होती है ज्यादा दिखाकर कम का करते हैं खेल
कई केंद्रों में मिलीभगत का होता है खेल
कई केंद्रों में बिहार उत्तर प्रदेश से भी आ रही है धान
धान का होता है लंबा खेल प्रशासन करता है यदा-कदा पर कार्यवाही दिखावे की होती है जांच
कई केंद्र धान तोल में भी करते हैं बंदरबांट किसानों के साथ करते हैं धोखा
कई किसानों की धान रखी है खेतों पर कई किसानों का नहीं हुआ अभी तक पंजीयन
कई किसान तो ऐसे हैं कि कई दिनों तक केंद्रों में अपनी धान के साथ वहीं पर डेरा डाले हुए हैं लेकिन अभी तक उनकी धान का पंजीयन नहीं आया हुआ
मोबाइल पर s.m.s. नहीं आने से किसान परेशान किसानों की नहीं हो रही कोई भी सुनवाई
इससे शासन को कोई लेना देना नहीं प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रहता है
किसानों को बारदाना मिले तो फटे कई जगह से फटे हैं बारदाने गिरती है किसानों की धान होता है बहुत नुकसान