कहीं खिलौने तो कहीं सराफा की आड़ में चल रहा हवाला कारोबार | Kahi khilone to kahi sarafa ki aad maim chal rha hawala karobar

कहीं खिलौने तो कहीं सराफा की आड़ में चल रहा हवाला कारोबार 

रेलवे स्टेशन पर हवाला की रकम के साथ कई हुए हैं गिरफ्तार 

कहीं खिलौने तो कहीं सराफा की आड़ में चल रहा हवाला कारोबार

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में हवाला का कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है कोई खिलौनों की दुकान की आड़ में यह गोरखधंधा कर रहा है तो कोई सर्राफा कारोबार की आड़ में कई के द्वारा व्यापार की आड़ में या धंधा संचालित किया जा रहा है रोजाना 10 से ₹20 करोड हवाला के जरिए शहर आते और यहां से बाहर भेजे जाते हैं कोई खिलौना दुकान की आड़ में तो कोई बुक स्टोर्स और सर्राफा कारोबार की रकम इधर से उधर कर रहा है इसके बावजूद न तो पुलिस और ना ही अन्य विभाग की जांच कर रही है

कहीं खिलौने तो कहीं सराफा की आड़ में चल रहा हवाला कारोबार


 नोट की सीरियल नंबर से जुड़ा है धंधा 


शहर में हवाला का कारोबार करने वाले ₹1लाख में ₹500 से लेकर ₹1000 कमीशन लेते हैं या धंधा नंबर से जुड़ा है जब तक नहीं पहुंचता तब तक पेमेंट नहीं करता 


करमचंद चौक से सराफा बाजार तक


 शहर में हवाला का कारोबार करमचंद चौक से सराफा बाजार तक फैला हुआ है खास बात यह है कि यदि कभी रकम पकड़ी जाती है तो गुजरात के अहमदाबाद की एक फर्म की ओर से रुपए पर दावा कर दिया जाता है 


आज तक नहीं मिली रकम


 जीआरपी की ओर से जप्त की गई रकम पर अहमदाबाद की एक फर्म ने दावा ठोका न्यायालय में भी मामला लगाया लेकिन उसे एक करोड 27 लाख रुपए अब तक वापस नहीं मिले हवाला की रकम सुनरहाई स्थित चौधरी ट्रेडर्स के संचालक अशोक चौधरी की ओर से भेजी गई थी


 खिलौनों में भरकर भेजी जाती है रकम


 सूत्रों के अनुसार शहर से हवाला की रकम खिलौनों और गिफ्ट पैक के जरिए भी इधर से उधर की जाती है यह पार्सल कभी बुकिंग के जरिए तो कभी ट्रेन में एसी कोच अटेंडर्स के माध्यम से भेजा जाता है


 हवाला का धंधा करने वालों पर पुलिस की नजर है थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की गैरकानूनी काम पर तत्काल कार्रवाई करें


 सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर

Post a Comment

0 Comments