धार ज़िले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के द्वारा आर॰ आर॰सी / ब्रिस्क लोन खातों में रिकवरी हेतु कैम्प का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर 2020 | Dhar jile ke sabhi rashtriykrat banko ke dvara RRC/Brisk loan khato main recovery hetu camp

धार ज़िले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के द्वारा आर॰ आर॰सी / ब्रिस्क लोन खातों में रिकवरी हेतु कैम्प का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर 2020 

धार ज़िले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के द्वारा आर॰ आर॰सी / ब्रिस्क लोन खातों में रिकवरी हेतु कैम्प का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर 2020

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - ज़िले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के द्वारा आगामी २२दिसंबर को आर॰ आर॰सी / ब्रिस्क लोन खातों मेँ ( ऐसे लोन खातादारों के लिए  जिनके विरुद्ध बैंकों ने उधार  चुकता ना करने के कारण कोई वाद/केस दायर किया हुआ है) रीकवरी हेतु तहसील कार्यालय के सहयोग से कैम्प आयोजित की गई है। यह  कैम्प ज़िले के सभी अनुविभागीय स्तर पर लगाया जायगा। यह कैम्प ज़िले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के द्वारा च्च् एकमुश्त समझौता योजनाज्ज् के तहत लगाया जा रहा है जिसमे बैंकों के द्वारा कथित उधारकर्ताओ को बैंकों के साथ वाद /केस समाप्त करने हेतु प्रेरित किया जायगा और कैम्प मे भारी छूट दी जायगी ताकि बैंकों की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोन खाताधारक उठा सकें। यह कैम्प अनुविभागीय स्तर पर धार,मनावर, बदनावार,सरदारपुर, कुख्शी,पीथमपुर मेँ दिनांक २२ दिसंबर,२०२० को सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक रहेगा।आर॰ आर॰सी / ब्रिस्कलोन खातेदार दिनांक के पहले भी शाखा मे जा कर समझौता कर सकते हैं । जिले के सभी तहसीलदार ,नायब  तहसीलदार,एवं अग्रणी ज़िला प्रबन्धक, धार ने सभी आर॰ आर॰सी / ब्रिस्क लोन  खातेदारों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post