जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक संपन्न | Jila sahkari kendriy bank ki jila astariy takniki samuh ki bethak

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक संपन्न

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक संपन्न

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कॉपरेटिव बैंक बालाघाट में कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में आज 08 दिसंबर को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में खरीफ 2021 एवं रबी 2021 मौसम हेतु मुख्य फसलों का प्रति हेक्टेयर ऋणमान दरों का निर्धारण किए जाने पर चर्चा की गई।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक संपन्न

इस अवसर पर उप संचालक कृषि, आलोक कुमार दुबे उपायुक्त सहकारिता बालाघाट एवं बैंक प्रशासक, एस.के. शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट, डॉ उत्तम बिसेन कृषि महाविद्यालय वारासिवनी, डॉक्टर आर. एल. राउत कृषि विज्ञान केंद्र बड़गाँव, सी.बी. देशमुख सहायक संचालक उद्यान, जी.के. शेट्ठे सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड, पूजा रोकड़े, डॉ उमा कुमार परते पशु चिकित्सा सेवा बालाघाट, शशि प्रभा धुर्वे उपसंचालक मत्स्य पालन बालाघाट, राजीव सोनी प्रभारी लेखा प्रबन्धक, पी. जोशी प्रभारी विपणन अधिकारी, राजेश नगपुरे प्रभारी, जयकुमार नंदनवार, एम एल उइके, एस के बागड़े और कृषक कुंवर लिल्हारे तिलपेवाडा, घनश्याम लिल्हारे गायखुरी, धनेंद्र अंबाडारे भटेरा, देवराम धामडे बग़दर्राह,मुकेश पटले गोगलई, धनेंद्र दमाहे आदि उपस्थित रहे। 

जिला स्तरिय तकनीकी समूह की बैठक के दौरान जिले में परंपरागत एवं उन्नत तकनीक से कृषि फसल ऋण खरीफ व रबी के लिए प्रति हेक्टेयर सिंचित एवं असिंचित फसलों हेतु नगद एवं वस्तु ऋणमान स्वीकृत किया गया। साथ ही रबी फसल हेतु 01 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 का प्रस्तावित ऋणमान दरो को स्वीकृति दी गई।

जिला स्तर तकनीकी समूह की बैठक में अल्पकालीन फसली ऋण की तिथि का निर्धारण, अल्पकालीन फसल ऋण के लिए व्यक्तिगत सदस्य की अधिकतम सीमा का निर्धारण, उद्यानिकी अंतर्गत फल-फूल एवं सब्जी हेतु ऋण दरों का निर्धारण, नाबार्ड द्वारा निर्धारित मध्यकालीन ऋण का निर्धारण, नाबार्ड द्वारा पशुपालन एवं मत्स्य व्यवसाय कृषको की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओ के लिए किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा के विस्तारीकरण संबंधित भारत शासन की योजना विमान का निर्धारण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News