मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर कलेक्टर लगातार कर रहे शिविरों की मॉनीटरिंग
शिविर में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर की सख्त कार्यवाही
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, अविवादित नामांतरण/अविवादित बंटवारा, नवीन पात्रता पर्ची वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किये जाने हेतु मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर का संचालन किया जा रहा है। यह शिविर 11 दिसम्बर तक प्रतिदिवस संचालित रहेगा।
पात्र हितग्राहियों तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचे एवं कार्य की प्रगति में बढ़ोतरी के उद्देष्य से जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह लगातार भ्रमण कर संचालित शिविरों का निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण में कलेक्टर ने कार्यरत् अधिकारियों एवं कर्मचारियों से किये गये कार्यो की जानकारी प्राप्त की तथा सौंपे गये कार्यो को गंभीरता से करने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह आम नागरिकों से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करने हेतु आष्वस्त कर रहे है।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत टिटगांव, सारोला, हिंगना रैय्यत, अंबाड़ा, ढवाली, पलासुर, सांईखेड़ा, बाकड़ी, गोलखेड़ा, रतागढ़, नसीराबाद, बसाड़ सहित अन्य ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री विषा माधवानी, तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर, जनपद पंचायत खकनार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेमने सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत हिंगना रैय्यत सचिव सुश्री रेखा अनुपस्थित रही। जिन्हें कलेक्टर ने निलंबित करने के निर्देष संबंधित अधिकारी को दिये। वहीं जिला प्रबंधक सीएससी को निर्देष दिये कि शिविर में टिटगांव सीएससी संचालक अनुपस्थित रहने पर आईडी ब्लॉक की जाये तथा रविन्द्र पाटिल पीसीओ एवं नोडल ऑफिसर के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।