झिरना मै लग रहा है सोमवार को बाजार
धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम झिरना मै बाजार लग रहा है जिसमें सभी प्रकार की सामग्री ग्राम मै उपलब्ध हो रही नही तो धनौरा या सोनपुर ,अमरवाडा से सामग्री लाना पड़ता था सौ रूपये का किराना खरीदने जाये तो वाहन का पचास रूपये का किराया लगता था ।इस सोमवार दिन का ग्राम झिरना मै बाजार लगने से लोगों को आवागमन मै फायदा मिला है।
0 Comments