दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत
हड़ाई - बंजारी माई के पास अज्ञात युवक को ट्रक ने मारा टक्कर युवक की घटनास्थल पर हुई मृत्यु
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - कई वाहन चालक लगातार हो रहे मौत के शिकार,,, नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे सड़क पर हो रहे हादसे ,,,,प्रशासन मौन
एनएच नेशनल हाईवे के आला अधिकारी सो रहे कुंभकरण की नींद,,,देख रहे मौत का तमाशा,, फिर भी सड़क का नहीं कर रहे मरम्मत का कार्य हर्रई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया,,,जांच जारी
अभी-अभी कुछ घंटों पहले हड़ाई -बंजारी माई के बीच अज्ञात युवक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारकर हुआ फरार ,,,युवक की घटनास्थल पर हुई मौके पर मौत,,, तुरंत हर्रई पुलिस को मिली जानकारी तो आनन-फानन में पहुंची पुलिस ,,,,पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है फिलहाल पुलिस की जांच जारी है युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है
Tags
chhindwada