ब्लैकमेल करने की नियत से अमीरउल्ला के खिलाफ की झूठी शिकायत | Black maio krne ki niyat se amirullah ke khilaf ki jhuti shikayat

ब्लैकमेल करने की नियत से अमीरउल्ला के खिलाफ की झूठी शिकायत

ब्लैकमेल करने की नियत से अमीरउल्ला के खिलाफ की झूठी शिकायत

बुरहानपुर (अमर दिवाने)  - 27 दिसम्बर को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंडा बाजार क्षेत्र में जुबेर अंसारी एवं आमिर उल्लाह के बीच हुए विवाद में जुबेर ने स्वयं को चाकू मार घायल कर आरोप आमिर उल्ला पर लगाए थे। जिसके चलते गणपति नाका पुलिस ने मामला दर्ज किया था, इस झूठे मामले पर आमिर उल्लाह की माता के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाकर घटना की सत्यता को बताते हुए बताया गया कि जुबेर अंसारी एक आदतन अपराधी है। जिस पर जिले के अन्य थानों में अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक के द्वारा आमिर उल्लाह की माता की गुहार पर मामले की जांच करा कर आमिर उल्लाह को इस झूठे मामले में फसाने से बचा लिया। आमिर उल्लाह के अधिवक्ता मनोज अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जुबेर अंसारी, जीशान अंसारी का रिश्तेदार है, जीशान अंसारी धोखाधड़ी के मामले में पहले से ही जेल में बंद है। जीशान अंसारी के धोखाधड़ी मामले का पर्दाफ़ाश आमिर उल्लाह के द्वारा ही किया गया था। इसी की जलन रखते हुए जुबेर अंसारी ने आमिर उल्लाह को जबरन झूठा फसाने की कोशिश की है, ज्ञात हो कि जुबेर अंसारी का रिश्तेदार जीशान अंसारी के द्वारा बुरहानपुर जिले के अनेक लोगों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की राशि वसूल कर गबन किया गया है, तथा यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।आमिर उल्लाह की माँ श्रीमती अहमदुल्लाह ने बताया की उनके बेटे आमिर उल्लाह ने उक्त धोखेबाजी आरोपी जीशान अंसारी सहित उनके साथी आरिफ पिता खुर्शीद, कलीम पहलवान, थानेदार अमिताभ प्रताप सिंह ,आदि के विरुद्ध न्यायालय में सबूतों को बदलने भ्रष्टाचार को साक्ष्यों को छुपाने जैसे गंभीर अपराध की विभिन्न धाराओं में प्रकरण अपने अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल के मार्फत प्रस्तुत किया है। श्रीमती अहमदुल्लाह ने यह भी कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित कलेक्टर महोदय का धन्यवाद अदा करते हुए आमिर उल्लाह की माँ श्रीमती अहमदुल्लाह ने उक्त झूठी शिकायत को प्रथम दृष्टता की जुटा पाते हुए उनके बेटे आमिर उल्लाह को मात्र पूछताछ के बाद घर भेजने हेतु शुक्रिया अदा किया तथा निवेदन किया है कि फर्जी रूप से घायल बताए गए उक्त झूठे आदतन अपराधी जुबेर अंसारी तथा इस षड्यंत्र के पीछे शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़े से कड़ा दंड दिलाए जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News