जावरा अनुविभाग क्षेत्र में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई | Javra anuvibhagiy shetr main mafiyao ke viruddh karywai

जावरा अनुविभाग क्षेत्र में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई

अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाए गए, अवैध संपत्ति तोड़ी गई

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम जिले में गुंडे, माफियाओं, तस्करों, अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। जिले के जावरा अनुविभाग में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर वृहद स्तर पर कार्रवाई की गई है।

एसडीएम जावरा श्री राहुल धोटे ने बताया कि जावरा अनुविभाग क्षेत्र में भू-माफिया अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई में अब तक करीब 4 करोड रुपए मूल्य के अवैध निर्माण तोड़े गए है। क्षेत्र में तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर 18 ढाबे तोड़े गए हैं जिनकी अनुमानित लागत लगभग 66 लाख रूपए है। जावरा के हाथीखाना में स्थित शासकीय भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटाए जाकर लगभग 0.506 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई, इसकी अनुमानित कीमत डेढ करोड़ रूपए है। इसी प्रकार ग्राम उमट पालिया में शासकीय भूमि पर माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर किए गए भवन निर्माण को तोड़ा गया जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रूपए है जो 13000 स्क्वायर फीट में बना हुआ था। जावरा क्षेत्र में 8 कालोंनाईजरो, भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News