स्कॉच अवार्ड गोल्ड कैटेगिरी से सम्मानित जिला बुरहानपुर | Scotch award gold categori se sammanit jila burhanpur

स्कॉच अवार्ड गोल्ड कैटेगिरी से सम्मानित जिला बुरहानपुर

स्कॉच अवार्ड गोल्ड कैटेगिरी से सम्मानित जिला बुरहानपुर

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं। बुरहानपुर जिला कोरोना कोविड-19 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए स्कॉच अवार्ड हेतु नामित किया गया, जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि स्कॉच अवार्ड के लिए आज लाइव वोटिंग प्रक्रिया की गई है। जिसमें दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले बुरहानपुर जिले को रिस्पांस टू कोविड गोल्ड  कैटेगिरी स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है।  

इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने समस्त जिलेवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। और शुभकामनाएं दी की यह गौरव का विषय है, बुरहानपुर इसी तरह निरंतर आगे रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post