भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जावरा ने सौंपा ज्ञापन
रतलाम/जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जावरा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को भवन निर्माण अनुमति निशुल्क प्रदान किए जाने हेतु विधायक डॉ राजेंद्र पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया नगर उपाध्यक्ष अजय सिंह भाटी ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा हितग्राहियों को निशुल्क भवन निर्माण अनुमति प्रदान किए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया था एवं हितग्राहियों को निशुल्क भवन निर्माण अनुमति दी जा रही थी वर्तमान में भवन निर्माण अनुमति के लिए हितग्राहियों तीन से 4 हजार रुपैया खर्च करना पड़ रहा है ज्ञापन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा विधायक डॉक्टर राजेंद्र जी पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को निशुल्क भवन निर्माण अनुमति प्रदान किए जाने हेतु ज्ञापन दिया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पवन सोनी, महामंत्री सोनू यादव, राजेश शर्मा , कोषाध्यक्ष घनश्याम सौलंकी, नगर मंत्री इरशाद बाबा , सह कार्यालय मंत्री चंद्रप्रकाश सोलंकी ,जितेंद्र धनोतिया उपस्थित थे।