ग्राम लुन्हेरा सड़क में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ | Gram lunhera sadak main mahatma gandhi gram seva kendr ka shubharambh

ग्राम लुन्हेरा सड़क में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ

ग्राम लुन्हेरा सड़क में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ

मनावर (पवन प्रजापत) - राष्ट्रीय ई -गर्वनेंस के तहत डिजिटल इंडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन एवं ग्रामीण विकाश विभाग द्वारा ग्राम लुन्हेरा सड़क के ई कक्ष में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय सरपंच श्री यतेंद्रपालसिंह दरबार द्वारा रिबन का फिता काटकर किया गया।

ग्राम लुन्हेरा सड़क में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ

VLe अनीता चौहान ने बताया कि सेवा केंद्र खुलने से अब ग्रामीणों को आय, जाती , मूलनिवासी प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज के लिए तहसील वलोक सेवा केंद्र के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।ग्रामीणों को लोकसेवा ई डिस्ट्रिक की सेवाएं , आवश्यक दस्तावेज जैसे खसरा खाता नकल, बटवारा आवेदन,  सीएससी की सेवाएं  जैसे मनरेगा भुगतान, बिजली बिल , पेंशन कार्य, बैंकिंग सेवाएं आयुष्मान भारत, किसानों से संबन्धित पंजीयन, वोटर कार्ड, पैन कार्ड , स्ट्रीट वेंडर्स सहित  शासन की अन्य योजनाओं के आवेदन निर्धारित शुल्क में किये जाएंगे।

इस अवसर पर पटवारी उमराव सोलंकी, सचिव अजय चौहान, यशवंत चौहान, सतपाल भँवर, बबलू चौहान, सरदार मुवेल, राकेश,पर्वत सहित कई वरिष्ठ ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News