अधिवक्ता शुभम कसार ने निभाई मानवता
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - अधिवक्ता शुभम कसार ने निभाई मानवता एवं सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार के समक्ष दिए समस्त (बैंक के एफ.डी.20 लाख रुपये) महत्वपूर्ण दस्तावेज सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने अधिवक्ता शुभम कसार को माक्स सेनेटाइजर देकर किया सम्मान।
मानवता आज भी जिंदा है इसी कथन के साथ आज प्रेमचंद निर्मरकर बैंक जाते टाइम गाड़ी से एक बैग गिर गया था जिसमे बैंक के सारे दस्तावेज एंव एफ.डी.जो कि 20 लाख रुपये की थी जो अधिवक्ता शुभम कसार को अपने सिनियर अधिवक्ता अर्पित नेमा के घर जाते टाइम बीजेपी कार्यालय के सामने मिला फिर वहां दस्तावेज लेकर अर्पित नेमा जी के माध्यम से बैंक में संपर्क कर निर्लमकर से का मोबाइल नंबर लेकर कॉल किया गया फिर कोतवाली थाने में सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार जी के समक्ष सारे दस्तावेज निर्मलकर जी को सौपे गए दस्तावेज पाकर प्रेमचंद निर्मलकर अति उत्साहित हुए जैसे उन्हें सब कुछ मिल गया हो साथ समस्त कोतवाली थाना पुलिसकर्मि उपस्थित रहे।