ग्राम पंचायत दामखोह मै हो रही अनियमितता
हर्रई/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्डके अंर्तगत ग्राम पंचायत दामखोह मै ग्राम कोटवार के द्वारा राजस्व विभाग के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मुनादी की गई लेकिन ग्राम पंचायत भवन बंद पाया गया जबकी ग्राम पंचायत सचिव मनलाल पूसाम के द्वारा आदेश को रिसीव भी किया गया लेकिन आज दिनांक 15/12/2020 दिन मंगलवार को दामखोह पंचायत बंद पायी गई । दामखोह पंचायत मै दो और ग्राम घोरावाडी व इमझिरी ग्राम आता है जनता पंचायत के चक्कर लगाकर अपने घर चली गयी । इस दौरान बंशीलाल उइके,विजय ,मानलाल, दशरथ, झन्नी, अतरसी, रंगीलाल, मनिशी, सन्तोष अन्य ग्रामीण जन ग्राम पंचायत दामखोह मै उपस्थित थे।
Tags
chhindwada