कृषि बिल के समर्थन में निकलने वाली रैली को लेकर थांदला मंडल में भाजपा की बैठक आयोजित की गई | Krishi bill ke samrthan main nikalne wali raily ko lekar thandla mandal main bhajpa

कृषि बिल के समर्थन में निकलने वाली रैली को लेकर थांदला मंडल में भाजपा की बैठक आयोजित की गई

कृषि बिल के समर्थन में निकलने वाली रैली को लेकर थांदला मंडल में भाजपा की बैठक आयोजित की गई

थांदला (शहादत खान) - केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के समर्थन में म.प्र. भाजपा द्वारा इंदौर म विशाल रैली का आयोजन किया जाना है। उक्त रैली में अधिक से अधिक किसानो को शामिल करने के उद्देश्य से भाजपा ने कमर कस ली है। 16 दिसंबर के आयोजित की जाने वाली रैली की तैयारियों हेतु थांदला के प्रसिद्ध अष्ट हनुमान मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे किसानो के इंदौर पहुंचने की व्यवस्था करने व उनके भोजन प्रबंध तथा अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई।

उक्त बैठक में भाजपा किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जानकिलाल राठौड़ ने बताया कि आज शाम तक सभी बूथों का दौरा किया जाएगा, व कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।

बैठक में प्रभारी पुरुषोत्तम प्रजापति, अशोक अरोरा,किशोर आचार्य, राकेश सोनी, नटवर पंवार,सुरेश राठौड़ के साथ थांदला मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय (गोलू) व मीडिया प्रभारी मनीष वाघेला उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post