24 घंटे में COVID-19 के 22273 नए मामले | 24 ghante main covid 19 ke 22273 naye mamle

24 घंटे में COVID-19 के 22273 नए मामले

6 महीने में पहली बार 300 से कम लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के 22,273 नए मामले सामने आए हैं.

24 घंटे में COVID-19 के 22273 नए मामले

नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.98 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 17.50 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 22,273 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 251 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 97,40,108 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,343 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,81,667 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.6 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 25 दिसंबर को 8,53,527 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 16,71,59,289 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

गौरतलब है कि कोरोना मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है. पहले पर अमेरिका है. US में अब तक कोरोना के 1,87,56,475 मामले सामने आए हैं. अब तक 3,30,244 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस फेहरिस्त में ब्राजील तीसरे नंबर पर है. वहां 74,48,560 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 1,90,488 संक्रमितों की मौत हुई है. भारत और अमेरिका ही वो दो देश हैं, जहां कोरोना के मामले एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं. कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी भारत में तेजी से काम चल रहा है. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि अगले कुछ हफ्तों में भारत को कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी.

Post a Comment

0 Comments