गोकुलधाम सोसाइटी समिति की पहल पर गौ माता के लिए दान एकत्रित करने नगर में निकला रथ | Gokuldhaam society samiti ki pahal pr go mata ke liye dan ekatrit

गोकुलधाम सोसाइटी समिति की पहल पर गौ माता के लिए दान एकत्रित करने नगर में निकला रथ

गोकुलधाम सोसाइटी समिति की पहल पर गौ माता के लिए दान एकत्रित करने नगर में निकला रथ

मनावर (पवन प्रजापत) - सोसायटी गौशाला समिति काली कीराय द्वारा सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर गौशाला के रथ को नगर के विभिन्न कॉलोनी और मोहल्लों में गौशाला समिति के सदस्यों द्वारा ले जाया गया।गौशाला के लिए दान दाता और लोगों से दान एकत्रित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से धान मंडी लोहार पट्टी क्रांति चौपाटी खाद गली मुखर्जी मार्ग पर पहुंचकर गायों के लिए खाद्य सामग्री भी एकत्रित की गई तथा लोगों से अपील की गई। कि वह अपने नगर को पॉलिथीन मुक्त स्वच्छ मनावर सुंदर मनावर बनाने के लिए प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग करना बंद करें। गौ माता पाली स्टिक खाने से मर जाती है ।

गोकुलधाम सोसाइटी समिति की पहल पर गौ माता के लिए दान एकत्रित करने नगर में निकला रथ

और हमारे एक शेर से हजारों गायों की जान बचा सकते हैं समिति के सदस्यों ने घर-घर जाकर गेहूं आटा चावल दाल सब्जी रोटी अनाज इकट्ठा किया। इस अनाज को गाय को खिलाया जाए गौशाला में गायों को खिलाया जाएगा समिति लक्ष्मण मुकाती, लोकेश पाटीदार , (पार्षद)विकास शर्मा रविंद्र पाटीदार ,नवनीत पाटीदार प्रेमलाल पाटीदार ,हरि ओम पाटीदार, गणेश पाटीदार उपस्थित थे।

गोकुलधाम सोसाइटी समिति की पहल पर गौ माता के लिए दान एकत्रित करने नगर में निकला रथ


Post a Comment

Previous Post Next Post