अवैध रूप से शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड नंबर 9 ग्राम झंडा के निवासियों ने अत्यधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब की बिक्री के विषय में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने बताया कि यहां के बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है शहर से शराब का सेवन करने आने वाले व्यक्ति गांव की बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं गाली गलौज करते हैं शाम होते ही गांव में शराब के सेवन के लिए जमघट लग जाता है जिससे गांव की बहू बेटियां घर से बाहर निकलने से घबराती है अनुचित व्यवहार और अभद्र भाषा के प्रयोग से ग्राम के बच्चों पर और समाज पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है जिस वजह से ग्राम में युवा वर्ग भी शराब की लत से बिगड़ रहे हैं ग्राम में जीएसयू टीम के द्वारा शराब बिक्री की रोकथाम के लिए भरसक प्रयास किए गए फिर भी सफलता नहीं मिली अवैध शराब की बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने छिंदवाड़ा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई किए जाने की मांग की।