नए साल में नया रोजनामचा एक जनवरी से FIR के नंबर भी एक से शुरु होंगे, 2020 के सभी दस्तावेज माल खाने में होंगे जमा | Naye saal main naya rojnamcha ek january se fir ke number bhi ek se shuru honge

नए साल में नया रोजनामचा एक जनवरी से FIR के नंबर भी एक से शुरु होंगे, 2020 के सभी दस्तावेज माल खाने में होंगे जमा 

नए साल में नया रोजनामचा एक जनवरी से FIR के नंबर भी एक से शुरु होंगे, 2020 के सभी दस्तावेज माल खाने में होंगे जमा

जबलपुर (संतोष जैन) - नए साल की पहली तारीख से थानों में नया रोजनामचा और जरायम समेत अन्य रजिस्टर बनाए जाएंगे लंबित मामलों की सूची भी अलग से तैयार की जाएगी जिन की विवेचना वर्ष 2021 में भी जारी रहने की जानकारी होगी जानकारी के अनुसार यह कवायद प्रत्येक वर्ष की पहली तारीख को की जाती है दस्तावेजों को तलाशने में आसानी होती है अपराध और अपराधियों की जानकारी भी पुलिस को  मिल जाती है 

यह है रोजनामचा

रोजनामचा थाने का सबसे अहम दस्तावेज माना जाता है इसमें प्रत्येक अधिकारी और जवान डियूटी का उल्लेख होता है इसमें संबंधी जानकारी भी होती है 

यह है जरायम

प्रत्येक थाने में जरायम रजिस्टर भी होता है इसमें थाने में दर्ज होने वाली प्रत्येक धाराएं रिपोर्ट दर्ज कराने वाले का नाम आरोपी का नाम और मामले की विवेचना कर रहे अधिकारी का नाम दर्ज होता है इसमें प्रकरण में पेश किए जाने वाले चालान की तारीख भी होती है इसे भी ऑनलाइन किया जा रहा है 

प्रत्येक थाने में 1 जनवरी से नया रोजनामचा और जरायम रजिस्टर बनाए जाते हैं अपराधों का क्रमांक भी एक से शुरू होता है इससे अपराध को तलाशने में आसानी होती है 

सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर

Post a Comment

0 Comments