बताओ कौन सा कलेक्टर कैसा है कौन करता है गड़बड़ी विधायकों से सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात | Batao kon sa collector kesa hai kon krta hai gadbadi

बताओ कौन सा कलेक्टर कैसा है कौन करता है गड़बड़ी विधायकों से सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात

शिवराज सिंह चौहान ने वन टू वन पूछा 62 से ज्यादा विधायक नेताओं से मुलाकात 

अब हर महीने होगा ऐसे ही  योजनाओं का भी फीडबैक निकाय चुनाव की तैयारी

बताओ कौन सा कलेक्टर कैसा है कौन करता है गड़बड़ी विधायकों से सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात

भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधायकों सहित अन्य नेताओं से  वन टू वन किया सीएम ने प्रत्येक विधायक नेता से सरकार के कामकाज और अफसरों का फीडबैक लिया करीब 62 नेताओं विधायकों ने मुलाकात की शिवराज सिंह चौहान ने पूछा कि बताओ तुम्हारे क्षेत्र कौन सा अफसर कौन सा काम करता है कौन अच्छा काम करता है और कौन गढ़वड कैसा काम करता है कैसा है और कहां क्या गड़बड़ी है इस बार विधायकों ने अपने क्षेत्र का फीडबैक दिया शिवराज सिंह चौहान ने इसे डायरी में लिखा मिलने वाले प्रत्येक विधायक नेता के नाम नोट के आधार पर तबादलों की कहानी लिखी जाएगी शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा कि फीडबैक के आधार पर ही मैदान में पदस्थ करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने वालों में करीब आधा दर्जन कांग्रेसी विधायक भी शामिल रहे विधायकों नेताओं ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दे पर बात की।

Post a Comment

Previous Post Next Post