दीक्षा विधि सम्पन्न, बदनावर नगर की मुमुक्षु कु.प्रिया बहन का नाम दीक्षा उपरांत आज से महासती श्री प्रणीधि म.सा होगा | Diksha vidhi sampann badnawar nagar ki ki mumukshu ku. Priya bahan ka naam diksha

दीक्षा विधि सम्पन्न, बदनावर नगर की मुमुक्षु कु.प्रिया बहन का नाम दीक्षा उपरांत आज से महासती श्री प्रणीधि म.सा होगा

बड़ी दीक्षा होगी 31 दिसंबर 2020 गुरुवार को खवासा में

दीक्षा विधि सम्पन्न, बदनावर नगर की मुमुक्षु कु.प्रिया बहन का नाम दीक्षा उपरांत आज से महासती श्री प्रणीधि म.सा होगा

झाबुआ-रतलाम (संदीप बरबेटा) - जिनशासन की विरल विभूति आचार्य  प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म सा "अणु" के सुशिष्य धर्मदास गण नायक, आगम विशारद प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म सा के मुखारविन्द से लगभग 31 संत- सतिया जी के पावन सानिध्य में पेटलावद नगर में 25 दिसंबर शुक्रवार ,मौन एकादशमी के पावन अवसर पर बदनावर नगर की मुमुक्षु कु.प्रियाबहन जयंतीलाल जी कांठेड़ की दीक्षा  विधि सादगी पूर्वक संपन्न हुई

नव दीक्षिता का नाम पूज्य प्रवर्तक श्री जी ने  महासती श्री प्रणीधि म.सा घोषित किया,

नवदीक्षिता  महासती जी को पुण्यपुंज महासती पूज्या श्री पुण्यशीला जी म सा की सुशिष्या घोषित किया गया, दीक्षा पूर्व  

मुमुक्षु कु.प्रियाबहन   द्वारा दीक्षा आयोजन में

गुरु भगवंत, समस्त संत-सतिया जी म.सा. व अपने माता-पिता तथा समस्त परिवार जनों तथा समाज जनों से प्राणी मात्र से क्षमा मांगी,

नवदीक्षित म.सा की बड़ी दीक्षा का आयोजन खवासा में 31 दिसंबर 2020 हेतु  प्रवर्तकदेव द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

बड़ी दीक्षा हेतु थांदला, कल्याणपुरा, बामनिया,खवासा, रायपुरिया,बदनावर आदि अनेक संघो की विनती भी थी 

सम्प्रदाय की मातृ संस्था श्री धर्मदास गण परिषद एवम अ.भा. श्री धर्मदास स्थानकवासी जैन युवा संगठन की और से अध्यक्ष  श्री शांतिलालजी भंडारी एवं श्री प्रवीणजी विन्यायकया द्वारा अभिनंन्दन किया गया,

 बाहर गांव से पधारे हुए समस्त अतिथियों द्वारा पेटलावद  श्रीसंघ  द्वारा अल्प समय में की गई दीक्षा समारोह व्यवस्था की बहुत बहुत प्रशंसा की गई

पेटलावद संघ ने अल्प समय मे  शानदार व्यवस्था द्वारा संत सेवा-संघसेवा -साधर्मी सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया,

Post a Comment

0 Comments