बगदरी घाटी में बस के पलटने से 4 की अकाल मृत्यु, बस मे सवार 19 घायल, पुलिस अधीक्षक जबलपुर पहुंचे मौके पर | Bagdari ghati main bus palatne se 4 ki akal mrityu

बगदरी घाटी में बस के पलटने से 4 की अकाल मृत्यु, बस मे सवार 19 घायल, पुलिस अधीक्षक जबलपुर पहुंचे मौके पर

बगदरी घाटी में बस के पलटने से 4 की अकाल मृत्यु, बस मे सवार 19 घायल, पुलिस अधीक्षक जबलपुर पहुंचे मौके पर

जबलपुर (संतोष जैन) - दिनाॅक 24-12-2020 को प्रातः 11 बजे बगदरी घाटी में बस पलटने की सूचना पर थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इबकाल, थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्री सुजीत श्रीवास्तव, एसडीओपी पाटन श्री देवी सिंह हमराह स्टाफ को लेकर तत्काल पहुंचे बस में सवार घायलों को स्थानीयजनों की मदद से तत्काल उपचार हेतु शासकीय पाटन अस्पताल भिजवाया गया बस के पलटने से बस के नीचे दबने के कारण 4 लोगों की मृत्यु हो गयी थी।

बगदरी घाटी में बस के पलटने से 4 की अकाल मृत्यु, बस मे सवार 19 घायल, पुलिस अधीक्षक जबलपुर पहुंचे मौके पर

                          घटित हुई घटना से  की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) भी  मौके पर पहुंचे।

बगदरी घाटी में बस के पलटने से 4 की अकाल मृत्यु, बस मे सवार 19 घायल, पुलिस अधीक्षक जबलपुर पहुंचे मौके पर

                     प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि बस क्रमंाक एमपी 18 पी 0435 शहपुरा भिटौनी से दिनाॅक 21-12-2020 को रोमिल जैन निवासी शहपुरा की बारात लेकर ंइ्रदौर गयी थी तथा दिनाॅक 23-12-2020 को रात 11 बजे इंद्रौर से बरातियों को लेकर वापस शहपुरा आ रही थी  जो आज दिनाॅक 24-12-2020 को सुबह 11 बजे बगदरी मोड़ पर रोड किनारे पलट गयी,  जिससे बस मे सवार 19 महिला पुरूष, बच्चे श्रीमति सपना जैन उम्र 50 वर्ष, आयुषी सिंघई, उम्र 23 वर्ष, देवेन्द्र पटेल उम्र 35 वर्ष, लीलाधर पटेल उम्र 32 वर्ष, भागचंद पटेल उम्र 42 वर्ष, कान्हा उम्र 40 वर्ष, दौलतराम उम्र 53 वर्ष मालती जैन उम्र 70 वर्ष, निधि जैन उम्र 29 वर्ष, अमन जैन  उम्र 23 वर्ष, हार्दिक जैन उम्र 5 वर्ष, हर्षित जैन उम्र 21 वर्ष, अभिषेक जैन उम्र 30 वर्ष, रिशना उम्र 10 वर्ष धमेन्द्र उम्र 35 वर्ष , अर्जुन 35 वर्ष तथा 3 अन्य घायल हो गये  वहीं बस के पलटने से बस के नीचे दबने के कारण  श्रीमति फूलरानी पति रामचरण पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी महुआखेडा थाना सुरखी जिला सागर, रूपलाल पिता वृंदावन उर्फ डेलन विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी जैतगढ थाना तारादेही जिला दमोह तथा दो 35 एवं 40 वर्षिय अज्ञात व्यक्तियो की मृत्यु हो गयी।

                     बस के पलटने के पूर्व बुलेरो क्रमांक एमपी 04 बीए 0511 भी घटना स्थल के पास तेन्दुखेड़ा से आते समय बगदरी घाटी में पलट गयी थी, बुलेरो में सवार, श्रीमति फूलरानी पटेल जो उपचार के लिये जबलपुर आ रही थी, रोड किनारे बैठी हुई थी, जिस कारण कुछ लोग मोटर सायकिल सवार रूक गये थे, तभी  उपरोक्त बस तेन्दुखेडा की ओर से आयी, और छोटा घुमाव होने के कारण अनियंत्रित होकर रोड से उतरकर पलट गयी, जिससे आसपास खडी 3 मोंटर सायकिलें एमपी 20 एमएफ 0326 , एमपी 20 के एफ 8973 एवं एमपी 20 एनक्यू 4532 तथा आसपास खड़े लोग दब गये।

                  पूर्व से मौके पर उपस्थित अधिकारियों की उपस्थिति में  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)   घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से रोड इंजीनियरिंग की कमी सामने आयी हैं, क्योंकि बगदरी घाटी पर छोटा घुमाव एवं ढाल है, जिस कारण तेंदूखेड़ा की ओर से आते समय छोटा घुमाव एवं ढाल होने के कारण अक्सर वाहन पलट जाते है। बगदरी घाटी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु संकेतक लगाने हेतु आदेशित किया गया है तथा निर्देशों के तहत रोड इंजीनियरिंग के सम्बंध में एन.एच.ए.आई. को पत्राचार किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News