श्री राम मंदिर निर्माण हेतु कई बस्तीयो में शोभा यात्रा वाहन रैली पैदल मार्च निकला
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर आज 25 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे कम्युनिटी हॉल छत्रछाया से श्री राम मंदिर निर्माण हेतु पैदल मार्च प्रारंभ होकर संजय जलाशय मार्ग होते हुए मेन रोड मनमानी कॉलोनी मैकेनिक नगर होते हुए कम्युनिटी हॉल में पैदल मार्च का समापन हुआ ।पैदल मार्च में हिंदू समाज के लोग काफी तादात में शोभायात्रा में शामिल थे। कई युवा श्री राम जी की ध्वज पताका लेकर पैदल मार्च में शामिल थे। कई स्थानों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया पीथमपुर सागौर इंडोरामा बगदून आज बस्तियों से भी सुबह से पैदल मार्च एवं शोभायात्रा निकाली जा रही है जो आज देर शाम तक जारी रहेगी।
Tags
dhar-nimad