धमकी देने वाले सचिव पर कार्यवाही की मांग
छिन्दवाड़ा/चांद (राजेन्द्र डेहरिया) - जनपद पंचायत अमरवाड़ा के ग्राम पंचायत राफा के सचिव संजय सूर्यवंशी के द्वारा अखबार मध्य खबर के संवाददाता राकेश चद्रवंशी के द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई जो कि पत्रकारिता जगत के लिए घोर निंदनीय कृत्य है। आज तक 24 एवम जबलपुर के तहसील संवाददाता राजेन्द्र डेहरिया द्वारा कहा गया कि जिस तरह का व्योहार ओर धमकी पत्रकार के साथ किया गया इससे पत्रकार कितने सुरक्षित है सोचने वाली बात है शासन के लोग किस तरह मीडिया पर हावी है यह सोचने और विचार करने वाली बात है।
इससे प्रशासन का मीडिया के प्रति किये जारहे वादे झूठे छलावा साबित हो रहे है। चांद तहसील के पत्रकारो द्वारा मांग की जाती है कि संवाददाता राकेश चद्रवंशी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। साथ ही लोकतंत्र के चोथे स्तंभ की आवाज को दवाने का प्रयास किया है ऐसे सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जाए एव इस प्रकार की घटना न हो सके पत्रकार राजेन्द्र डेहरिया, राजकुमार सोनी, अरविंद वर्मा, महेश सोनी, बब्बर धाकड़, विनोद महोरे, अनिल यादव द्वारा इस घटना की घोर निन्दा की ओर पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।