ग्राम खिरदा मै हुई शांति समिति की बैठक | Gram khirda main hui shanti samiti ki bethak

ग्राम खिरदा मै हुई शांति समिति की बैठक

ग्राम खिरदा मै हुई शांति समिति की बैठक

धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत बटकाखापा क्षैत्र के धनौरा जागीर चौकी के ग्राम खिरदा स्थान ग्राम पंचायत भवन प्रांगण  मै शांति समिति की बैठक बटकाखापा थाना प्रभारी श्री  आर के नर्रे जी व धनौरा जागीर चौकी प्रभारी श्री द्वारका  पाल जी की उपस्थिति मै सम्पन्न हुई,शांति व्यवस्था को लेकर अनेक प्रकार से समझाया गया तथा नशा मुक्ति के विषय मै महिलाओं को भी सहयोग करने को अवगत कराया गया , अगर कोई शराब बनाते पाया जाता है, तो तुरंत पुलिस को फोन लगाओ या 100 नम्बर डायल करें। 

थाना प्रभारी श्री आर के नर्रे जी ने कहा कि शराब की हालत मै कई दुर्घटना हो जाती है, कई घर बरबाद हो जाते है , परिवार के बच्चे शिक्षा भी प्राप्त नही कर पाते  है, सभी की जवाबदारी है नशा मुक्ति मै सहयोग करें ,धनौरा जागीर चौकी प्रभारी द्वारका पाल सहाब ने ग्राम सगोनिया की तारीफ की है वहा कोई शराब नही बनाता है, साथ मै ग्राम झिरना की भी तारीफ की जहां के लडके कोई सी आर पी एफ ,मध्यप्रदेश पुलिस,  आर्मी, पायलेट,  इन्जीनियर,डाक्टर ऐसे कई पदों मै तरक्की कर रहे है । बैठक मै उपस्थित ए एस आई श्री नेतराम ठाकुर जी,सैनिक श्री मोती सनोडे जी,  ग्राम पंचायत सरपंच रामकुवर/उमनसी मारपे जी , पटवारी अवधेश धुर्बे जी ,सहायक सचिव विजय डेहरिया जी ,श्रीराम सिंगारे जी ,अशोक डेहरिया जी ,नितिन डेहरिया जी ,बसन्त डेहरिया जी ग्राम की  महिलाओं ,युवाओं व बुजुर्गों ने बैठक मै हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments