कलेक्टर ने किया जिला कोविड कंट्रोल एवं कमांड कॉल सेंटर का निरीक्षण | Collector ne kiya jila covid control evam command call center ka nirikshan

कलेक्टर ने किया जिला कोविड कंट्रोल एवं कमांड कॉल सेंटर का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया जिला कोविड कंट्रोल एवं कमांड कॉल सेंटर का निरीक्षण

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज 22 दिसंबर को जिला कोविड कंट्रोल एवं कमांड काल सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्‍थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने शासन के नियमानुसार कोरोना पाजेटिव 60 वर्ष से अधिक की उम्र के मरीजो को होम आइसोलेशन में नही रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, काल सेंटर उप जिला नोडल अधिकारी डॉ अंकित असाटी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शैलेश डेहरिया, डॉ राखी शर्मा एवं तहसीलदार रामबाबू देवांगन मौजूद थे।

कलेक्टर ने किया जिला कोविड कंट्रोल एवं कमांड कॉल सेंटर का निरीक्षण


Post a Comment

Previous Post Next Post