चोरी के मोटरसाइकिल तथा किसानों के खेतों से चुराए मोटर पंप को बरामद
रिंगनोद (संजय मारू) - जिला पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री ऐश्वर्य शास्त्री थाना प्रभारी सरदारपुर से प्रतीक राय के मार्गदर्शन में मोटर पंप चोरी तथा अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिस के संबंध में चौकी रिंगनोद अंतर्गत दिनांक 25.12.2020 को ग्राम रिंगनोद भोपावर रोड पर रात्रि रोड गश्त के दौरान आने जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। जिसमें मोटरसाइकिल से लखन पिता मुन्ना वसुनिया जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम रिंगनोद मोतभाटा थाना सरदारपुर रमेश पिता कैलाश जाति भील उम्र 29 साल निवासी भोपावर थाना सरदारपुर के दोनों व्यक्तियों से वाहन के संबंध में दस्तावेजों का पूछने पर मोटरसाइकिल चोरी की होना पाया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल इंदौर धार जिले की व क्षेत्र के आसपास के खेतों से मोटर साइकिल पानी की मोटर पंप स्टार्टर चोरी को धारा 41(1)/102 जा.फो. ,379 भा द वि के तहत जप्त की जाकर आरोपी गणों को दिनांक 2612 2020 को न्यायालय सरदारपुर पेश किया जावेगा।
ओप्पो आरोपी गणों के पकड़ने में उप निरीक्षक राहुल चौहान प्रधान आरक्षक 265 कन्हैया लाल चौहान आर 265 मोहन सिंह डावर और उन 50 रवि भोरे और 397 योगेश निजीवाल का सराहनीय योगदान रहा।