26 हजार से अधिक विद्यार्थी गीता ज्ञान प्रतियोगिता से हुए लाभान्वित | 26 hazar se adhik geeta gyan pratiyogita se hue labhanvit

26 हजार से अधिक विद्यार्थी गीता ज्ञान प्रतियोगिता से हुए लाभान्वित

योग वेदांत सेवा समिति छिंदवाड़ा द्वारा तुलसी पौधों का किया गया वितरण, बताए गए तुलसी के पौधे के महत्व

26 हजार से अधिक विद्यार्थी गीता ज्ञान प्रतियोगिता से हुए लाभान्वित

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - संस्कृत पुस्टोकोन्नती सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी में प्रतिवर्ष अनुसार गीता जयंती हर्षोल्लास से मनाई जाती है शास्त्रों में भी गीता गंगा एवं गाय का विशेष महत्व है विद्यार्थियों में श्रीमद्भागवत गीता के ज्ञान के संस्कारों का सिंचन हो इस निमित्त प्रतिवर्ष का आयोजन संपन्न होते हैं कोविड-19 के कारण इस वर्ष स्कूल आयोजन ना होकर योग वेदांत सेवा समिति  छिंदवाड़ा द्वारा  ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 19000 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई महिला समिति की बहनों ने तुलसी पूजन के साथ-साथ श्रीमद् भागवत गीता का साहित्य भी आम लोगों को निशुल्क भेंट किया श्रीमद्भागवत गीता पाने वाले लगभग 7000 श्रद्धालु भक्त हैं इस आयोजन की तैयारी 1 माह पूर्व से ही की जा रही थी जिसमें लगभग 26000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।  तुलसी जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम में तुलसी पौधों का भी वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post