भेड़ाघाट बायपास पर रेत माफियाओं का कब्जा, दिन-रात खड़े रहते हैं हाईवा डंपर, भारी वाहनों से होता है यातायात प्रभावित | Bhedaghat baypass pr ret mafiyao ka kabza

भेड़ाघाट बायपास पर रेत माफियाओं का कब्जा, दिन-रात खड़े रहते हैं हाईवा डंपर, भारी वाहनों से होता है यातायात प्रभावित 

भेड़ाघाट बायपास पर रेत माफियाओं का कब्जा, दिन-रात खड़े रहते हैं हाईवा डंपर, भारी वाहनों से होता है यातायात प्रभावित

जबलपुर (संतोष जैन) - भेड़ाघाट बायपास के चारों ओर रेत माफिया ने कब्जा कर रखा है यह कब्जा इस तरह है कि चौराहों के चारों ओर रेत से भरे डंपर हाईवा खड़े हो रहे हैं इनकी वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है साथ ही यहां अतिक्रमण कारी पसरर्ते जा रहे हैं खनिज विभाग या अतिक्रमण दल इस मामले में कार्यवाही नहीं करता भेड़ाघाट बाईपास के चारों और रेत से भरे डंपर हाईवा ही नजर आते हैं  चोैराहो के विकास के साथ यह हो रहा है कि यहां पेनल के ऊपर बने पुल पर भी यह वाहन खड़े होने लगे हैं अधिकांश भारी वाहन बाईपास मोड़ पर खड़े हो रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बन गया है 


वाहनों की होती है मरम्मत


 चोराहो पर रेत से भरे वाहनों की मरम्मत भी होती रही है जिससे यह वाहन काफी समय एक ही जगह पर खड़े हो रहे हैं रात होते ही यह वाहन ब्रिज के नीचे आ जाते हैं साइड रोड को पूरी तरह ब्लॉक कर देते हैं जिससे यहां से अन्य वाहन गुजर नहीं पाते


 आरटीओ ने की थी कार्यवाही


 भेड़ाघाट बायपास पर खड़े होने वाले डंपर हाईवा पर हाल ही में आरटीओ ने कार्रवाई की थी आरटीओ ने अनियमित रूप से नंबर लिखने वाले वाहनों की जांच भी की थी इसमें कई वाहनों पर चालान भी किया गया था आरटीओ कार्रवाई के कुछ दिनों तक यह बाहन गायब हो गए थे लेकिन उसके बाद फिर दिखाई देने लगे हैं इस मामले में खनिज विभाग यातायात या नगर निगम का अतिक्रमण दल कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे इन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post